जाके पूछ अपने बारे में !
पूछ -पूछ अपने बारे में !
पूछ अपने बारे में !
पूछ -पूछ अपने बारे में !
पूछ -पूछ -पूछ
असली है !
ओ, बोले Dharavi से Karachi
Rickshaw से Ferrari
नुसरत-ए-क़वाली, हर जान देता सलामी
हर beat करता ग़ुलामी, ये flow क़ातिल त्सुनामी
किसी का भी सुनना नही और किसी का भी सुना नही
वास्तव वाला Sanju Baba, झप्पी वाला Munna नही
आत्मविश्वास किसी के पैरों को चुमा नही
जो रास्ते पे, वो रास्ते से कोई गुज़रा नही
देख बेटे, बस देख बेटे, हमको छूना नही (छूना नही)
सुपारी लेंगे चुना नही (चुना नही)
Ah, गली को कभी भुला नही
शाने बनके पूछे, “Album का, Divine का”
Ah, समझना, बेटा, मैं major पे जो sign था
फिर भी दिए गाने तुझको दिल से
अब भी पूरे gang खाना खाता मेरे bill पे
Chill रे (chill)
क्यूँकी उसको क्या बताएँगा?
गिर भी गया तेरा भाई, उठकर फ़िर मचाएँगा
एक ही तो इंसान है अकेला कितना खाएँगा?
जिनके सपने तूने तोड़े, सपनों में सताएँगा
जाएँगा, जाना है तो सबको
डरता सिर्फ वो उनसे
आज़मा के देख ले मुझको
Ah, ज्वाला जलता मुझमें
यक़ीं ना होता खुद पर उम्मीद है सबको मुझसे
लटकाया अच्छा ऊपर, जब पैर ज़मीं पे नीचे
पर पैसों की लालच तुझको खींचे (खींचे)
Ah, किसको पसंद नही note है?
पर note से तोलते नही लंगोट है (नाह)
जब परीक्षा तब तेरे पीछे कोई नही टिकता
मैं तुझे जानता हूँ, तू मेरा दोस्त नही दिखता है (नाह)
मुश्किल और मेरा कोई रिश्ता है (रिश्ता है)
जो साँप बनकर लिपटा है (हाँ)
जो Divine बोले लिखता है
वो असल street शिक्षा है
जाके पूछ अपने बारे में
Ah, gully ये, gully वो (gully वो)
सब मारते है छलांग, जब free money, bro
जो असल gully से, we don’t need gully, bro
सोच होगी तेरी शादी और sheeds gully हो
वही माल, वही चाल, वही बाली, वही गाल
और gully की मदत करनी तो gully से निकाल
तेरे बुरे काम गारी है, अब्बा को कभी संभाल
अपनी छोटी बहन को अच्छे school में तो डाल
मत मान ये बवाल, bro
अगर real जी बनना
Ah, घर को संभाल, bro
मेरा पूरा घर कमाल, bro (check)
Ah, सच बोलूँ मेरा सब कुछ hard, bro
घर पे है माँ, bro
चलने के लिए थार, bro
पीने के लिए माल, bro
जीने के लिए साल, bro
उड़ने के लिए ठान, bro
Scene बेमिसाल, bro (बेमिसाल, bro)
आके कभी मुझे जान, bro (जान-जान)
आके कभी मुझे जान, bro
आके कभी मुझे जान, bro
(तीसरी मंज़िल, पूछ अपने बारे में)
Comments are closed.