Police Rap – Salute To Corona Warriors Lyrics from the Movie Hindi Rap , sung by Jitendra Joshi. The song is composed by and the lyrics are penned by Jitendra Joshi .
Song : Police Rap – Salute To Corona Warriors
Singer : Jitendra Joshi
Lyrics : Jitendra Joshi and Reva Joshi
Music : Dub Sharma
Cast: Jitendra Joshi Maharastra police
Lable: Video Palace
Lyrics
थोडी इज्जत दिखा
एक सैल्युट तो मार
पुलिसवाला भी है इंसा
वो भी पडता बीमार..
नई नई नई नई नई
वो बाहेर निकलेंगाईच नई तो
बैठ जाएंगा वो घर पे
ड्युटी करेंगाईच नई तो
सबकी खटिया खडी हो जाएंगी
बात बडी होके
सुरक्षा का इंतजाम
हो जाएंगा तमाम..
जरा देख पब्लिक आम
दिनरात सुभो शाम
जिस्के दम पे घूमता है
आसमां को चूमता है
आज घर में वो बंद
पूलिस्वाले थोडे चंद
करोनाको झेल रेले
जान पे वो खेल रेले
लेकीन फिर भी वो ऑन है
मान ले वो मान है
जान है शान है
पुलिस ही भगवान है
जान है शान
आज पुलिस ही भगवान
थोडी इज्जत दिखा
एक सैल्युट तो मार
पुलिसवाला भी है इंसा
वो भी पडता बीमार..
अरे डर्रेला कायको रे
बैठ जरा घरपे
थोडी सांस लेके देख
गहरी सांस लेके देख
थोडा मास्क पेहेन के
आज्जू बाज्जू
जानेकाभी नई
और बुल्लानेका भी नई
आया दुनिया पे ये संकट
कायको बाहेर जारा हलकट
तेरे आगे को पुलिस
तेरे पीछे को पुलिस
डंडा मार रेली
कित्ता समझा रेली है रे
तेरे भेजे में ना आए
तेरे जिंदगी की बात
तो बता रेली है रे
चौबिस घंटे दिनरात
दो दो पैरोंपे लोखंड के
खडी जाग रेली है रे
हाथ जोड सर फोडके
बत्ता रेली हैरे
थोडी इज्जत दिखा
एक सैल्युट तो मार
पुलिसवाला भी है इंसा
वो भी पडता बीमार..