Police Rap – Salute To Corona Warriors Lyrics – Jitendra Joshi (1)

Police Rap – Salute To Corona Warriors Lyrics from the Movie Hindi Rap , sung by Jitendra Joshi. The song is composed by and the lyrics are penned by Jitendra Joshi .

Song : Police Rap – Salute To Corona Warriors
Singer : Jitendra Joshi
Lyrics : Jitendra Joshi and Reva Joshi
Music : Dub Sharma
Cast: Jitendra Joshi Maharastra police
Lable: Video Palace

Lyrics

थोडी इज्जत दिखा
एक सैल्युट तो मार
पुलिसवाला भी है इंसा
वो भी पडता बीमार..

नई नई नई नई नई
वो बाहेर निकलेंगाईच नई तो
बैठ जाएंगा वो घर पे
ड्युटी करेंगाईच नई तो
सबकी खटिया खडी हो जाएंगी
बात बडी होके
सुरक्षा का इंतजाम
हो जाएंगा तमाम..
जरा देख पब्लिक आम
दिनरात सुभो शाम
जिस्के दम पे घूमता है
आसमां को चूमता है
आज घर में वो बंद
पूलिस्वाले थोडे चंद
करोनाको झेल रेले
जान पे वो खेल रेले
लेकीन फिर भी वो ऑन है
मान ले वो मान है
जान है शान है
पुलिस ही भगवान है
जान है शान
आज पुलिस ही भगवान
थोडी इज्जत दिखा
एक सैल्युट तो मार
पुलिसवाला भी है इंसा
वो भी पडता बीमार..

अरे डर्रेला कायको रे
बैठ जरा घरपे
थोडी सांस लेके देख
गहरी सांस लेके देख
थोडा मास्क पेहेन के
आज्जू बाज्जू
जानेकाभी नई
और बुल्लानेका भी नई
आया दुनिया पे ये संकट
कायको बाहेर जारा हलकट
तेरे आगे को पुलिस
तेरे पीछे को पुलिस
डंडा मार रेली
कित्ता समझा रेली है रे
तेरे भेजे में ना आए
तेरे जिंदगी की बात
तो बता रेली है रे
चौबिस घंटे दिनरात
दो दो पैरोंपे लोखंड के
खडी जाग रेली है रे
हाथ जोड सर फोडके
बत्ता रेली हैरे
थोडी इज्जत दिखा
एक सैल्युट तो मार
पुलिसवाला भी है इंसा
वो भी पडता बीमार..

आंडू पांडू ना समझ
थोडी गिंती सीख के आ
सव्वा लाख जैसा एक
कित्ते हुए तो बता..

सौ की पत्ती लाल बत्ती
सब ढेर हो गए
जो शेर शोर से दहाडते थे
पानी बन गए
खानदानी जांबाज़
पानदानी बन गए
लेकिन सबसे है बडा
तो देख धूप में खडा
वो घरबार संसार
बिवी बच्चे परीवार
सब तुझको मानता है
तेरी जिम्मेदारी यार
दुवा मांगता है
तेरे जैसा वो भी है रे
किसी माँ का बेटा
बाप कभी बडा भाई
लेकिन पैली शादी
उसने अपनी खाकी से लगाई
थोडी इज्जत दिखा
एक सैल्युट तो मार
पुलिसवाला भी है इंसा
वो भी पडता बीमार..

बात उसकी जरा मान
अपने देश की जो शान
जिंदा रखता अपनी
जान पे भी खेल के खडा है
तेरे मेरे लिए भाई मेरे
बात ये समझ
पेश कर दे सलूक
रख दिल में फकर
पुलिसवाला बनने भिडू
बडा मांगता जिगर…

थोडी इज्जत दिखा
एक सैल्युट तो मार
पुलिसवाला भी है इंसा
वो भी पडता बीमार..

नई नई नई नई नई
वो बाहेर निकलेंगाईच नई तो
बैठ जाएंगा वो घर पे
ड्युटी करेंगाईच नई तो
सबकी खटिया खडी हो जाएंगी
बात बडी होके
सुरक्षा का इंतजाम
हो जाएंगा तमाम..
जरा देख पब्लिक आम
दिनरात सुभो शाम
जिस्के दम पे घूमता है
आसमां को चूमता है
आज घर में वो बंद
पूलिस्वाले थोडे चंद
करोनाको झेल रेले
जान पे वो खेल रेले
लेकीन फिर भी वो ऑन है
मान ले वो मान है
जान है शान है
पुलिस ही भगवान है
जान है शान
आज पुलिस ही भगवान
थोडी इज्जत दिखा
एक सैल्युट तो मार
पुलिसवाला भी है इंसा
वो भी पडता बीमार..

अरे डर्रेला कायको रे
बैठ जरा घरपे
थोडी सांस लेके देख
गहरी सांस लेके देख
थोडा मास्क पेहेन के
आज्जू बाज्जू
जानेकाभी नई
और बुल्लानेका भी नई
आया दुनिया पे ये संकट
कायको बाहेर जारा हलकट
तेरे आगे को पुलिस
तेरे पीछे को पुलिस
डंडा मार रेली
कित्ता समझा रेली है रे
तेरे भेजे में ना आए
तेरे जिंदगी की बात
तो बता रेली है रे
चौबिस घंटे दिनरात
दो दो पैरोंपे लोखंड के
खडी जाग रेली है रे
हाथ जोड सर फोडके
बत्ता रेली हैरे
थोडी इज्जत दिखा
एक सैल्युट तो मार
पुलिसवाला भी है इंसा
वो भी पडता बीमार..

आंडू पांडू ना समझ
थोडी गिंती सीख के आ
सव्वा लाख जैसा एक
कित्ते हुए तो बता..

सौ की पत्ती लाल बत्ती
सब ढेर हो गए
जो शेर शोर से दहाडते थे
पानी बन गए
खानदानी जांबाज़
पानदानी बन गए
लेकिन सबसे है बडा
तो देख धूप में खडा
वो घरबार संसार
बिवी बच्चे परीवार
सब तुझको मानता है
तेरी जिम्मेदारी यार
दुवा मांगता है
तेरे जैसा वो भी है रे
किसी माँ का बेटा
बाप कभी बडा भाई
लेकिन पैली शादी
उसने अपनी खाकी से लगाई
थोडी इज्जत दिखा
एक सैल्युट तो मार
पुलिसवाला भी है इंसा
वो भी पडता बीमार..

बात उसकी जरा मान
अपने देश की जो शान
जिंदा रखता अपनी
जान पे भी खेल के खडा है
तेरे मेरे लिए भाई मेरे
बात ये समझ
पेश कर दे सलूक
रख दिल में फकर
पुलिसवाला बनने भिडू
बडा मांगता जिगर…

0 Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

©2025 AdtagMacrosMedia

Log in with your credentials

Forgot your details?